विद्यादान महादान, आपकी दान दी गई पुस्तकें बदल सकती है जरूरतमद का भविष्य
एसडीएम ने किया आग्रह अपनी पुरानी पुस्तकें, करसोग में स्थापित पुस्तकालय के लिए करे दान
आपकी खबर, करसोग। 25 अक्तूबर
जिला मंडी के उपमंडल मुख्यालय करसोग में नव निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन में उपमंडल प्रशासन द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। कार्यकारी एसडीएम करसोग वरूण गुलाटी ने बताया कि इस पुस्तकालय को निर्मित करने का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को उच्च स्तरीय पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध करवाना, युवा वर्ग का भविष्य सवारना, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और प्रतिस्पर्दा के इस दौर में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकों की जरूरत को पूरा करना है ताकि युवा वर्ग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।
उन्होंने प्रदेश की समाज सेवी संस्थाओं, दानी सज्जनों और विभिन्न विषयों की प्रतियोगी परीक्षाएं उत्र्तीण कर चुके युवाओं, अधिकारियों सहित अन्य लोगों से आग्रह किया है यदि उनके पास किसी भी विषय जैसे कक्षा 5वीं से 12 वीं तक एनसीईआरटी की या अन्य किसी बोर्ड से संबंधित किताबें, एलाइड सर्विसज एचएएस, आईएएस, मेडिकल विषय, इंजीनियरिंग, लाॅ डिपार्टमेंट, कृषि, बागवानी, फाॅरेस्ट्री विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोतर स्तर की पुस्तकें, तकनीकि शिक्षा, आईआईटी, आईआईएम, जर्नल्जिम एडं मास कम्युनिकेशन, फैशन डिजाईनिंग सहित अन्य किसी भी विषय या किसी अन्य क्षेत्र की पुरानी पुस्तकें उपलब्ध हो तो वे उन्हें करसोग पुस्तकालय के लिए दान दे सकते ताकि विभिन्न विषयों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए यह पुस्तकें मददगार साबित हो सके। उन्होंने आग्रह किया है कि यह पुस्तकें एसडीएम कार्यालय या तहसील कार्यालय करसोग में दान की जा सकती है।