- विधायक जी! झूठ मत बोलो, किसके खाते में डाले पैसे?
- व्यक्ति ने भाषण दे रहे विधायक को टोकते हुए पूछा सवाल
- करसोग के तुन्दल में आयोजित मेला समारोह का वीडियो
आपकी खबर, करसोग। 18 नवंबर
विधायक जी! झूठ मत बोलो, किसके खाते में डाले पैसे? यह सवाल उपमंडल करसोग के एक व्यक्ति ने मंच पर भाषण दे रहे स्थानीय विधायक से पूछा है। जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला उपमंडल करसोग की नांज पंचायत के तुन्दल गांव का है। यहां आयोजित देव मेले की सांस्कृतिक संध्या पर विधायक उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मेला कमेटी ने विधायक से विकास कार्यों के लिए धनराशि की मांग की। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जो राशि गत वर्ष विकास कार्यों के लिए जारी की गई थी पहले उसे तो खर्च कर लो।
विधायक के इतना कहते ही भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने विधायक को टोकते हुए पूछा कि झूठ मत बोलो, जारी की गई राशि किसके खाते में डाली है? गत वर्ष विधायक ने यहां मंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। लेकिन मंच का निर्माण न होने से खफा स्थानीय व्यक्ति ने विधायक को भाषण के दौरान ही टोक दिया। जिसका वीडियो करसोग में तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद मेला कमेटी के उपाध्यक्ष संजय ठाकुर ने भी एक वीडियो जारी किया है। जिसमें विधायक को टोकने वाले व्यक्ति को शराब के नशे में धुत हुआ बताया गया है। संजय ठाकुर ने बताया कि विधायक ने मंच निर्माण के लिए धनराशि प्रदान की है। इस तरह के वीडियो वायरल नहीं होने चाहिए और लोगों को अफवाहों से बचना चाहिए।
- विकास कार्यों की राशि खर्च नहीं कर पाई पंचायत : विधायक
वायरल हो रहे वीडियो पर करसोग के विधायक दीपराज ने कहा कि विकास कार्यों के लिए जारी की गई राशि को पंचायत खर्च नहीं कर पाई है। तुन्दल की जनता की मांग पर मंच निर्माण के लिए 3 लाख, सरांय निर्माण के लिए 2 लाख तथा स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 50 हजार रुपए गत वर्ष ही पंचायत को जारी कर दिए गए थे। निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर स्थानीय युवक ने नशे में इस तरह की बात कही है।