- विधानसभा बजट सत्र : तीसरे दिन विपक्ष ने फिर किया हंगामा, तालाबंदी को लेकर की नारेबाजी
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने फिर सदन से वाकआउट किया। प्रदेश में तालाबंदी को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ विपक्ष ने तालाबंदी नहीं चलेगी के नारे लगाए।
सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए और संस्थानों को बंद करने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस के विधायक भी आक्रोश में आ गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही शुरू हुई और भाजपा विधायकों ने दो मिनट के भीतर ही वाकआउट कर लिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर भी ताले लगी संगल कंधे पर उठाकर विरोध किया। अब विधायक निंदा प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा सदस्यों पर सरकार के ऊपर दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए सरकार की ओर से विपक्ष के व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव लाया। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने निंदा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए विपक्ष से संयम बरतने का आग्रह किया। उन्होंने विपक्ष पर ड्रामेबाजी करने का आरोप लगाया।
बागवानी मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप भी लगाए। सत्र के आरंभ में ही विपक्ष आक्रामक रुख में दिख रही थी। पहले ही विपक्ष ने चेताया था कि सरकार प्रदेश हित में कार्य नहीं कर रही है और हम इसे बिलकुल भी सहन नहीं करेंगे।