देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* भाजपा मुख्यालय का विस्तार: पीएम मोदी बोले- दो लोकसभा सीटों के साथ शुरू हुआ सफर 303 तक पहुंचा,भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की वजह से इनकी जड़ें हिल गई है. उन्होंने कहा कि आज भारत को रोकने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है

*2* पीएम बोले आज भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नहीं है, बल्कि भाजपा भारत की सबसे भविष्यवादी पार्टी है। हमारा एक ही लक्ष्य है- भविष्य के आधुनिक और विकसित भारत का निर्माण करना। BJP केवल चुनाव लड़ने और जीतने तक ही सीमित नहीं है।

*3* पीएम मोदी ने कहा, 1984 के उस काले दौर को देश कभी नहीं भूल सकता. उन चुनावों में कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश मिला था, भावुकता का माहौल था. हम उस लहर में पूरी तरह से तबाह हो गए थे, लेकिन हम निराश नहीं हुए और दूसरों को दोष नहीं दिया

*4* पीएम मोदी की दो टूक: ‘जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी, तो कुछ लोग नाराज होंगे ही; पर एक्शन रुकेगा नहीं

*5* पीएम मोदी ने कहा, आज से कुछ दिन बाद हमारी पार्टी 44वां स्थापना दिवस मनाएगी. हम वो दल है, जिसने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए खुद अपने दल को ही देश हित में आहुत करने पर हमने हिम्मत के साथ कदम उठाया

*6* राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई के बीच पीएम मोदी बोले, ‘कोर्ट के फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, हमले हो रहे हैं’

*7* लोकसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती हैं विपक्षी पार्टियां, पक्षपात का लगाया आरोप

*8* पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। अगर आप इस जरूरी काम को 30 जून से पहले नहीं करते हैं। ऐस में आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा

*9* मोदी सरकार देश में लॉजिस्टिक लागत  को साल 2024 तक 9 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा है. मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘देश के उद्योग और कारोबार के समक्ष लॉजिस्टिक की ऊंची लागत बड़ी चुनौती है.

*10* नकली और खराब गुणवत्ता की दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर सरकार का शिकंजा, 18 के लाइसेंस रद्द

*11* कर्नाटक:राहुल गांधी ने जहां की मोदी सरनेम वाली टिप्पणी और चली गई सांसदी, वहीं करने जा रहे एक और रैली

*12* कर्नाटक: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रोड शो में की नोटों की बारिश, लूटने के लिए टूट पड़ी भीड़

*13* यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को MBBS की डिग्री हासिल करने का मिलेगा सीमित मौका, SC ने मामले का किया निपटारा

*14* ECI ने कभी किसी के फरमान पर काम नहीं किया, कांग्रेस के आरोपों पर बोला चुनाव आयोग

*15* ‘षड्यंत्र के तहत खत्म की गई राहुल सदस्यता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीजेपी पर निशाना

*16* RTH बिल वापस नहीं होगा, फिर बोले गहलोत के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल

*17* शरद पवार ने भी कांग्रेस को दी सावरकर पर चुप रहने की सलाह, मुश्किल बन रहे राहुल गांधी के बयान

*18* देश का लोकतंत्र है खतरे में,  गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला प्रधानमंत्री के काफिले की तरह मीडिया ने दिखाया : राकेश टिकैत.

*19* अतीक समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद, साबरमती जेल के लिए रवाना किया गया माफिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button