राजनीतिहिमाचल

सुक्खू भाई घर में गोबर का ढेर लगा रखा है, कब आओगे खरीदने : जयराम

आपकी ख़बर, छत्तरी।

सुक्खू भाई मेरे घर पर गोबर का ढेर लग गया है, इस गोबर को खरीदने कब आओगे… नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यह तंज आज सराज के छतरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कसा। पूर्व सीएम आंबेडकर जयंती पर समारोह के दौरान बोल रहे थे। जयराम ने कहा कि उन्होंने अपने घरवालों को बोल रखा है कि इस बार गोबर खेतों में मत डालना, सुक्खू भाई इसे खरीदने के लिए आएंगे। रास्ते में जब उन्हें गोबर दिखा तो उन्होंने कार्यकर्ता से मजाकिया अंदाज में कहा- उठा ले भाई दो रुपये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विधायक तंज कसते हुए यह भी पूछ रहे हैं कि गोबर सूखा चाहिए या फिर गीला। कहा कि आज कांग्रेस अपनी ही गारंटियों के कारण जनता के बीच हंसी की पात्र बनकर रह गई है। दूध के समर्थन मूल्य के नाम पर लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जयराम ने कहा कि सरकार ने बदले की भावना से काम किया तो सरकार चलने नहीं देंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और यदि यही रवैया रहा तो फिर सरकार को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार एक साल भी नहीं चलेगी लेकिन चल पड़ी तो एक साल के बाद यह जरूर पता करेंगे कि सेस के नाम पर सरकार को कितनी आमदनी हुई है। अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए आम जनता पर महंगाई को बोझ डाला जा रहा है और जरूरत की सभी चीजों को धीरे-धीरे महंगा किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट बैठक में ओपीएस का एसओपी जारी तो कर दिया, मगर इसका मतलब यह नहीं है कि कर्मचारियों को ओपीएस मिल गया। कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसमें यह सामने आया है कि घुमा फिराकर एसओपी जारी किया गया है। कहा कि भाजपा एसओपी का अध्ययन करेगी। इसमें अगर कर्मचारियों को बेवकूफ बनाने की कोशिश निकली तो भाजपा सरकार का विरोध किया जाएगा। पूर्व सीएम सिराज विस क्षेत्र के छतरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि मंडी जिले में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को दूसरे जिले में बनाने की बात सामने आई है। इसका वह विरोध नहीं करते हैं। जयराम ने कहा कि जिस स्थान पर एयरपोर्ट चिह्नित हुआ है, वहीं बने तो सही रहेगा। एयरपोर्ट का ओएलएस, सोशल इंपैक्ट असेसमेंट, लीडार सर्वे समेत अन्य औपचारिकताओं पर पूर्व भाजपा सरकार 10 करोड़ खर्च कर चुकी है। ऐसे में आज यहां, कल वहां की हालत रही तो यह एयरपोर्ट कभी नहीं बनेगा। कहा कि सरकार अपनी गारंटी पूरी करने में झूठ पर झूठ बोल रही है। कर्मचारी वर्ग के साथ समाज में भी सरकार के प्रति आक्रोश है। मुख्यमंत्री कह रहे कि जयराम ने मंडी में कुछ नहीं किया। उन्होंने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू से पूछा कि बंदोबस्त कार्यालय मंडी में खोला था तो उसको बंद क्यों किया गया। स्टेट यूनिवर्सिटी, शिवधाम जैसे बड़े-बड़े विकास कार्य किसने मंडी में शुरू किए। कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का अध्ययन करें, उसके बाद बयानबाजी करें। कहा कि कांग्रेस की 10 गारंटियां सरकार के गले की फांस बन रही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button