आपकी ख़बर, शिमला।
प्रदेश वन विभाग में पदोन्नति के बाद 150 कर्मियों के तबादले हुए हैं। वन विभाग ने डिप्टी रेंजर के तौर पर पदोन्नत हुए कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजने का फैसला किया है। इन्हें डिप्टी रेंजर के पद पर पदोन्नति के बाद अब पोस्टिंग दी गई है। वन विभाग ने डिप्टी रेंजर के तौर पर पदोन्नत हुए 150 कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में आदेश प्रधान मुख्य अरण्यपाल ने जारी किए हैं। वन विभाग में 351 वनरक्षकों को पदोन्नति मिल चुकी है। गौरतलब है कि प्रदेश भर में वन विभाग के पास 2082 बीट हैं। इसके अलावा 58 चैकपोस्ट हैं। इसके अलावा जू और बंदर नसबंदी केंद्रों पर भी वन रक्षकों की तैनाती की गई है।