आपकी ख़बर, सिरमौर।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी को। जानकारी है कि यह छापा एक प्रतिष्ठित दवा इकाई में मारा गया है। पांवटा साहिब की किशनपुरा स्थित मुख्य दोनों इकाइयों के साथ सहयोगी कंपनियों के भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आज सुबह से संयुक्त रूप से कंपनी की इकाइयों में एक साथ छापामारी से हड़कंप मच गया। सुबह नई शिफ्ट वाले तथा रात्रि शिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी भीतर या बाहर नहीं जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि देश की टॉप-4 कंपनियों में शामिल इस दवा इकाई समूह की देशभर में स्थित इकाइयों में एक साथ छापा मारा गया। बीते मंगलवार को ही इसी कंपनी के शेयर बाजारों में लांच-सूचीबद्ध हुआ था। दो दिन बाद ही देशभर में कंपनी की इकाइयों में आयकर विभाग ने छापे मारने शुरू किए। पांवटा साहिब में इस दवा कंपनी की दो प्रमुख इकाइयां हैं। तड़के से एक दर्जन से अधिक वाहनों में पांवटा की प्रमुख दोनों इकाइयों और कुछ सहायक इकाइयों में पहुंचकर इनके परिसरों में आयकर विभाग टीमों ने छापा मारा। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि छापामारी के लिए पहुंची टीम ने कोई स्थानीय पुलिस जवान नहीं मांगे हैं।