देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

💁🏻‍♂️ *कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना आज, सभी तैयारियां पूरी*

 

⏭️ *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत का विकास उनकी सरकार की प्रतिबद्धता और आस्‍था*

 

⏭️ *सरकार ने कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक आदर्श कारागार अधिनियम-2023 को अंतिम रूप दिया*

 

👉 *इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जमानत दी और गिरफ्तारी पर रोक लगाई*

 

👉 *अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 18 महीने के निचले स्तर चार दशमलव सात प्रतिशत पर पहुंची*

 

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

 

⏭️ *स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने कल शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की*

 

⏭️ *भारतीय रेलवे की एक स्टेशन एक उत्‍पाद योजना के तहत, देश भर में अब तक 785 आउटलेट्स के साथ 728 स्टेशनों को जोडा गया*

 

⏭️ *भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने मैसेज टैंपलेट के दुरुपयोग को रोकने के लिए सेवा प्रदाताओं को निर्देश जारी किए*

 

⏭️ *एयर इंडिया पर दिल्ली-दुबई उड़ान घटना से संबंधित सुरक्षा मुद्दे को तुरंत और प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने पर 30 लाख रुपये का जुर्माना*

 

⏭️ *प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी*

 

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

 

⏭️ *विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों को उग्रवाद और कट्टरवाद के खतरों के प्रति सचेत रहना चाहिए*

 

⏭️ *अमरीका ने कहा, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है*

 

*🥊खेल जगत*

 

⏭️ *आईपीएल: MI vs GT- मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराया*

 

■ *विश्‍व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के तीनों मुक्‍केबाजों ने कांस्‍य पदक जीते*

 

*🇭🇰 राज्य समाचार*

 

■ *उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज*

 

■ *मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने असम में मत्स्य पालन क्षेत्रों की समीक्षा की*

 

■ *मणिपुर में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए*

 

■ *चक्रवात मोखा: त्रिपुरा में आज से मंगलवार तक वर्षा होने का पूर्वानुमान*

 

■ *प्रधानमंत्री ने गुजरात के गांधी नगर में चार हजार चार सौ करोड रूपये की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया*

 

■ *केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा, पिछले 9 वर्षों में वित्तीय क्षेत्र में विभिन्न सुधार किए गए*

 

*💰 व्यापार जगत*

 

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि से 123 अंक बढकर 62028 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी दशमलव एक प्रतिशत की बढत से 18 अंक ऊपर 18315 पर बंद हुआ।अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 82 रूपये 16 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button