आपकी खबर, शिमला।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की सूची जारी हो गई है, लेकिन इस बार पहाड़ों की रानी शिमला की रैंकिंग काफी लुढ़क गई। वहीं मध्यप्रदेश का इंदौर शहर ने देशभर में पहली रैकिंग प्राप्त की है। बता दें कि इंदौर शहर वर्ष 2017 से लगातार पहले स्थान पर ही आ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य को सबसे स्वच्छ राज्य में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बात करें तो स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में शिमला शहर की रैंकिंग 65 से गिरकर 102 पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार, स्वच्छता सर्वेक्षण में 100 शहरी निकायों से कम वाले राज्यों में हिमाचल ने एक रैंक का सुधार कर पांचवां स्थान हासिल किया है। इससे पहले, वर्ष 2020 में हिमाचल छठे स्थान पर था। इस बार की रैंकिंग में झारखंड पहले स्थान पर, हरियाणा दूसरे, गोवा तीसरे उत्तराखंड चौथे स्थान पर स्वच्छता में आंका गया है। मंडी और धर्मशाला सहित कई शहरों ने स्वच्छता में सुधार किया है, जबकि स्मार्ट सिटी शिमला स्वच्छता में पिछड़ गया है और 65वें स्थान से लुढ़क कर 102 पर पहुंच गया है। एक लाख से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में शिमला पिछड़ गया है। स्वच्छता के लिए कुल 6000 अंक निर्धारित किए गए थे, इसमें शौचालय की स्वच्छता से लेकर साफ सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अपनाई जा रही व्यवस्था और स्थिति, घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने के साथ स्वच्छता से जुड़े कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं और अन्य मानक शामिल थे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 4320 शहरों को शामिल किया गया है। जो दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण रहा। साल 2016 में इस कदम की शुरुआत पर सिर्फ 73 प्रमुख शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था।