बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* अमित शाह बोले- मुस्लिम आरक्षण संविधान के खिलाफ, कहा- BJP मानती है ये खत्म होना चाहिए, उद्धव ठाकरे अपना रुख स्पष्ट करें
*2* मैं नांदेड की जनता से पूछता हूं कि महान देशभक्त, बलिदानी आदमी वीर सावरकर का सम्मान होना चाहिए या नहीं होना चाहिए? उद्धव जी आप दो नांव में पैर नहीं रख सकते… उद्धव जी कहते हैं कि हमने इनकी सरकार तोड़ी. हमने इनकी सरकार नहीं तोड़ी. शिवसैनिकों ने आपकी नीति विरोधी बातों से तंग आकर आपकी पार्टी छोड़ी:अमित शाह
*3* राहुल गांधी को घेरते हुए आगे कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं वहां ‘मोदी… मोदी… मोदी’ के नारे लगते हैं… एक तरफ मोदी जी को दुनिया में सम्मान मिल रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं: अमित शाह
*4* शाह की आज तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में जनसभा, 2 दिन में चार राज्यों का दौरा, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने को लेकर देंगे संदेश
*5* ‘दुनिया में बढ़ा भारत का नाम’, अमित शाह बोले- जो काम कांग्रेस चार पीढ़ियों में नहीं कर पाई वो मोदी ने कर दिखाया
*6* पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, आज 11 जून को सुबह 10.30 बजे नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने के लिए उत्सुक हूं। हमारा विजन सही कौशल और ज्ञान के साथ भविष्य के लिए तैयार सिविल सेवा का निर्माण करना है। कॉन्क्लेव सहयोग और क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करेगा।
*7* ‘2014 से अद्वितीय रहा है भारत का परिवर्तन’, जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी ने बदली देश की राजनीतिक संस्कृति
*8* इस बार 62 दिन चलेगी अमरनाथ यात्रा, पहली बार…’, जितेंद्र सिंह बोले- सरकार ने कर ली हैं पूरी तैयारियां
*9* 15 जून के बाद फिर प्रदर्शन! साक्षी मलिक ने कहा, एशियन गेम्स में तभी जाएंगे, जब सभी मुद्दे सुलझेंगे
*10* चाय पीने, प्रेस कांफ्रेंस करने से विपक्ष मजबूत हो जाता तो 20 साल पहले ऐसा हो गया होता : प्रशांत किशोर
*11* वाराणसी में G-20 समिट, 500 से ज्यादा डिप्लोमेट्स शामिल होंगे, मेहमानों का स्वागत करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर;12 जून को PM वर्चुअली जुड़ेंगे
*12* केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ AAP की महारैली, रामलीला मैदान में 1 लाख लोग शामिल हो सकते हैं; 12 साल बाद यहां केजरीवाल संबोधित करेंगे
*13* अरब सागर में नौसेना ने चीन को चौंकाया, INS विक्रांत और विक्रमादित्य ने पहली बार साथ किया युद्धाभ्यास
*14* गहलोत का पायलट की तीनों मांग मानने से इनकार, बोले-वसुंधरा के खिलाफ कोई मामला पेंडिंग नहीं, राजे के खिलाफ एक्शन को तैयार
*15* पायलट का आज क्या संदेश, पार्टी बनायेगे, या अगला कदम क्या, आज अपने पिता की पुण्यतिथि पर जनसभा में क्या संदेश देंगे,
*16* मंत्री खाचरियावास बोले- जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे, मामला कैबिनेट में आता तो मैं वहीं विरोध दर्ज करवाता; मंत्री कटारिया भी हैं नाराज
*17* मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में कहा कि लाड़ली बहना योजना में इस समय 1,000 रुपये डाल रहा हूं। जल्द ही इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह कर दूंगा
*18* ऑस्ट्रेलिया ने रखा 444 रन का टारगेट , भारत जीत से 280 रन दूर, शीर्ष तीन बल्लेबाज फिर फेल, अंतिम दिन कोहली-रहाणे से चमत्कार की उम्मीद; भारत को रचना होगा इतिहास