- चंबा नृशंस मामले की जांच एनआईए से करवाए सरकार : जयराम ठाकुर
- पूछा, आरोपी के एकाउंट में कहां से आए करोड़ों रुपए
आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल के चंबा में एक युवक के आठ टुकड़े कर शव को बोरी में भरकर नाले में फेंके जाने के मामले ने और तूल पकड़ लिया है। प्रदेश भाजपा इस मामले को लेकर उग्र हो गई है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी जांच एनआईए से करवाने की मांग की है।
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर देवभूमि हिमाचल में इस तरह के मामले सामने आने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह डगमगा गई है। उन्होंने सरकार से ये भी पूछा है कि आरोपी के एकाउंट में आखिर करीब दो करोड़ रुपये कहां से आए हैं। इतना ही नहीं जब देश में नोटबंदी का समय था तो उस समय हजारों रुपए इस आरोपी ने बैंक के माध्यम से बदलवाए थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
जयराम ठाकुर ने यह भी पूछा कि आरोपी के नाम मात्र तीन बीघा जमीन है तो करीब 100 बीघा जमीन का मालिक कैसे बन गया? ये सारे प्रश्न जांच का विषय है।