देश-विदेश

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* गुजरात के तट से टकराया चक्रवात, तेज हवा के साथ भारी बारिश, अलर्ट पर सेना, नौसेना और NDRF की टीम

*2* बिपरजॉय गुजरात में जखौ तट, बाड़मेर में आसमां से टकराया, 5 की मौत, आज राजस्थान में तेज बारिश होगी; तूफान से कमजोर हुआ मानसून

*3* मोदी के दौरे से पहले यूएस सांसद उत्साहित, बोले- भारत में चीन जैसी उत्पादन क्षमता, बताया भविष्य का साझेदार

*4* रक्षा मंत्रालय ने मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका के साथ 3 बिलियन के ड्रोन डील को किया डन, कांप उठेंगे चीन-पाकिस्तान!

*5* “जनवरी में PM करेंगे राम मंदिर का उद्घाटन”, योगी बोले- श्रीराम अपने मंदिर में आने वाले हैं; अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदर नगरी बनाएंगे

*6* मणिपुर में अब 20 जून तक इंटरनेट पर बैन, उपद्रवियों ने जलाया महिला मंत्री का घर .

*7* मणिपुर में कर्फ्यू के बावजूद घर जलाए, सुरक्षाबलों से भिड़े प्रदर्शनकारी, RAF ने आंसू गैस के गोले दागे, कई घायल

*8* बृजभूषण सिंह पर पॉक्सो नहीं लेकिन चार्जशीट में जो धाराएं वो भी पहुंचा सकती हैं जेल

*9* कर्नाटक: स्कूल के सिलेबस से हटाई गई RSS संस्थापक हेडगेवार की जीवनी, BJP बोली- हिंदू विरोधी है कांग्रेस सरकार

*10* कर्नाटक में निरस्त होगा धर्मांतरण विरोधी कानून, सिद्धारमैया कैबिनेट का फैसला; BJP सरकार ने सितंबर 2022 में लागू किया था

*11* गहलोत ने माना कई मौजूदा विधायक चुनाव हार रहे, सीएम बोले- कांग्रेस में दो महीने पहले तय हो जाएंगे टिकट, दिल पर पत्थर रखकर राजनीति करना सीखें,कई मोजुदा विधायकों के कट सकते हैं टिकट

*12* गृहमंत्री अमित शाह आएंगे 27 जून को उदयपुर, भाजपा के मिशन 2023 को लेकर आठ विधानसभा क्षेत्रों के महासम्मेलन को करेंगे संबोधित

*13* राजस्थान में भाजपा करेगी गहलोत सरकार का महाघेराव, 5 लाख कार्यकर्ताओं का होगा जुटान

*14* HC का आदेश-बंगाल पंचायत चुनाव के लिए सेंट्रल-फोर्स तैनात करें, कहा- इसके लिए केंद्र से 24 घंटे में रिक्वेस्ट करें

*15* एक विज्ञापन सरकार को कमजोर नहीं कर सकता, भाजपा -शिवसेना गठबंधन मजबूत; बोले फडणवीस

*16* सबको परखा बार-बार, 24 घंटे बिजली नहीं आई किसी भी बार,उत्तर प्रदेश इस समय बिजली कटौती की भीषण मार झेल रहा है. 14 जून को रात 11 बजे बिजली की डिमांड 27 हजार मेगावाट से ज्यादा पहुंच गई थी. अनुमान है कि अगस्त-सितंबर ये डिमांड और भी ज्यादा हो जाएगी

बिपरजॉय तूफान की राजस्थान में एंट्री:आंधी-बारिश शुरू,यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कैंसिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button