◆- विधायक दीपराज ने भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्र च्वासी में नुकसान का लिया जायजा
◆- प्रभावितों की वेदना देखकर हुए भावुक, बोले- एक बेटा व भाई बनकर निभाऊंगा फर्ज
आपकी ख़बर, करसोग।
विधानसभा क्षेत्र करसोग के युवा विधायक दीपराज भंथल का कहना है कि भारी बरसात के कारण प्रभावित परिवारों के दर्द पर मरहम लगाने में कोई भी कसर नहीं छोडूंगा। त्रास्दी के इस दौर में हर जरूरतमंद को सहारा देने का काम करूंगा। आज क्षेत्र के विधायक दीपराज ने करसोग के अंतर्गत च्वासी में सराहन, तुमण, महोग आदि पंचायतों सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। विधायक ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं भी सुनी।
बता दें कि च्वासी क्षेत्र में कई लोगों के घरों को काफी क्षति पहुंची है। इसके साथ ही कई किसानों के खेत भी भूस्खलन की चपेट में आए हैं। प्रभावित परिवारों ने जब अपना दुखड़ा सुनाया तो विधायक भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इस बुरे दौर में प्रभावित परिवारों को भरपूर सहयोग दूंगा। एक बेटा एवं भाई बनकर हर जरूरतमंद परिवार को सहारा देने का काम करूंगा। विधायक दीपराज ने आश्वासन देते हुए कहा कि बरसात से प्रभावित परिवारों को राहत एवं सहायता प्रदान करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। क्षेत्र में हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को शीघ्र सौंपी जाएगी ताकि प्रभावितों को उचित मुआवजा प्राप्त हो सके। विधायक दीपराज ने करसोग प्रशासन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि भारी बरसात से हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र तैयार करें।