- पांवटा में देर रात बादल फटा, पांच लोग लापता, दो बच्चे भी शामिल
आपकी खबर, सिरमौर।
पांवटा के सिरमौरी ताल में देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। प्रकृति ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाया है। हजारों टन के हिसाब से मलबा घरों में घुस गया। रात भर लोग डर के साए में रहे। इन गांवों में रात को ही बिजली चली गई थी। इससे राहत और बचाव कार्य में बाधा आई। यहां पर पांच घरों को प्रशासन की ओर से खाली करवा दिया है।
बताया जा रहा है कि एक घर के पांच लोग लापता है। इसमें दो बच्चे और दो बुजुर्ग भी शामिल हैं। रात को ही स्थानीय लोगों ने लोगों को ढूंढने का काम शुरू कर दिया था।
प्रशासन की ओर से करीब एक दर्जन जेसीबी को कार्य में लगाया गया है, जबकि दलदल ज्यादा होने की वजह से मुश्किल आ रही है। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम मौके का जायजा ले रहे हैं।