आपकी ख़बर: Bulletin
बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*1* G20: PM मोदी की ‘गारंटी’ ने भारत के लिए खोल दिया महाशक्ति बनने का रास्ता; कूटनीतिक मोर्चे पर खेला बड़ा दांव
*2* G20 Summit: पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह बोले- ‘विश्व गुरु’ और ‘विश्व बंधु’ दोनों रूपों में दिखाया कौशल
*3* जनवरी 2024 में आएंगे बाइडन, ‘क्वाड’ की बैठक हुई तो एक बार फिर सजेगा भारत का वैश्विक मंच
*4* चीन को अलग-थलग दिखाने की कोशिश, इकोनॉमिक कॉरिडोर से ड्रैगन को लगी मिर्ची; अमेरिका पर निकाली भड़ास
*5* जी20 सम्मेलन की सफलता से झूमा बॉलीवुड, अमिताभ से लेकर अक्षय तक ने पीएम मोदी को दी बधाई
*6* मील का पत्थर साबित होगा जी20 घोषणापत्र, CM योगी बोले- भारत के बढ़ते कदम से खत्म होगा आतंकवाद
*7* राजस्थान:प्रियंका गांधी ने कहा, ”पीएम मोदी की नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए. पीएम मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करके आते हैं
*8* प्रियंका बोलीं-मोदी विदेश में उद्योगपतियों के लिए डील करते हैं, PM खुद को भूमि पुत्र कहते थे, आज करोड़ों के काफिले में चल रहे हैं
*9* प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘अपने धनवान मित्रों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देते है, जब ये बड़े-बड़े खर्चे करते है तो नुकसान कौन उठाता है. सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहनें उठाती हैं क्योंकि जो पैसे आपकी भलाई के लिये आपके पास आने चाहिए वो नहीं आते
*10* ‘INDIA’ गठबंधन के नाम से चिढ़ी बीजेपी,उसमें हिंदू जैसा कुछ नहीं, बीजेपी और आरएसएस का हिंदूत्व से कोई लेना-देना नहीं है और वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे:फ्रांस में राहुल गांधी
*11* राहुल गांधी ने कहा, महात्मा गांधी ने कहा था कि सबसे महत्वपूर्ण आवाज वह है जो पंक्ति में अंतिम है, उसे सुनने वाला राष्ट्र सफल होगा
*12* चांदी-सोने की प्लेटें पहली बार देखीं’, जी20 समिट को लेकर बोले शरद पवार, मोदी सरकार को बताया बीमार
*13* पवार ने कहा मैंने कभी नहीं पढ़ा कि किसी सम्मेलन में चांदी या सोने की थालियां थीं. हालांकि, मैं इस बात से सहमत हूं कि यहां आने वाले अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. यह इस देश के लिए अहम है, लेकिन इस सम्मेलन का इस्तेमाल बुनियादी मुद्दों की बजाय कुछ खास लोगों की महानता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है
*14* अगर कोई डाकू कल गांधी सरनेम रख ले तो क्या वो साधु बन जाएगा? हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर हमला
*15* मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान,कक्षा 12 वी में अगले साल से 60% से अधिक लाने वाले छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपये.
*16* 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आंध्र के पूर्व सीएम नायडू, सीआईडी ने कहा- नहीं कर रहे सहयोग
*17* मुंबई में 40वीं मंजिल से कंस्ट्रक्शन लिफ्ट गिरी, 7 मजदूरों की मौत; केबल टूटने से हादसा होने की आशंका
*18* आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच, बारिश के कारण 24.1 ओवर का खेल ही हो सका; टीम इंडिया का स्कोर 147/2