- हिमाचल में तेजी से पांव पसार रहा स्क्रब टायफस, अब तक 10 की मौत
आपकी खबर, शिमला। 13 सितंबर, 2023
हिमाचल में तेजी से स्क्रब टायफस पांव पसार रहा है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली जनवरी से लेकर अब तक प्रदेश में स्क्रब टायफस के 5834 टेस्ट करवाए गए है, जिनमें 973 लोग पॉजिटिव पाए गए है।
हैरानी की बात यह है कि इनमें चार मौतें सोलन व चार शिमला जिला में हुई है। इसके अलावा चंबा और कांगड़ा जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इनमें आठ मौतें आईजीएमसी और दो टांडा में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंडी, शिमला और बिलासपुर जिला में स्क्रब टायफस का संक्रमण सबसे ज्यादा है। मंडी जिला में अब तक 403, बिलासपुर में 175 और मंडी जिला में 110 लोग पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा चंबा में पांच, हमीरपुर में 78, कांगड़ा में 96, कुल्लू में आठ, सिरमौर में 46, सोलन में 15 और ऊना जिला में 37 मामले आए है।
अगर हम जनजाति जिलों लाहुल-स्पीति और किन्नौर की बात करे तो इन जिलों में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।