- जंगल में पशु चराने गए दादा-पोते पर गिरी बिजली, मौत
आपकी खबर, कांगड़ा। 16 सितंबर, 2023
कांगड़ा के उपमंडल पालमपुर की पंचायत राख में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां दादा पोता पशु चराने जंगल में गए थे कि अचानक साथ लगती धौलाधार की पहाड़ियों पर बिजली गिर गई। इस हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई।
इस घटना में बुजुर्ग का दोहता घायल हो गया है, जो टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में उपचाराधीन है। पुलिस ने घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राख पंचायत के ऊपरी क्षेत्र में करीब आठ किलोमीटर दूर लगती धौलाधार पहाड़ियों के गला नामक स्थान पर शुक्रवार को बिजली गिरी।
वहां अपने पशुओं को चराने गए ठाकुर दास (69) और उनका पोता अंकित कुमार (19) पुत्र संतोष कुमार इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
वहीं, ठाकुर दास का दोहता राहुल (17) भी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया है। पास में ही डेरे में सोया ठाकुर दास का बेटा हादसे में बाल-बाल बच गया।
वहीं, बिजली गिरने से दराटी पंचायत के तीन लोगों की करीब 50 भेड़-बकरियां भी मर गई हैं।