- शिमला ग्रामीण के 96 बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम आयोजित
आपकी खबर, शिमला। 24 सितंबर 2023
शिमला ग्रामीण मंडल के 96 बूथाें पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने बताया कि इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने कंडा के अपने बूथ नंबर 90 में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने 25 सितंबर को होने वाले विधानसभा घेराव की अपील भी की। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न बूथों में आयोजित किए गए।
इनमें खलग बूथ, जाबरी, ग्राम केंद्र जनोल के कडयाची के बूथ नंबर 96, बूथ नंबर 9, बूथ नंबर 93, बूथ नंबर 60, बूथ नंबर 129 कोट, बूथ नंबर 65 तून बूथ, बूथ नंबर 1 पढ़ेच, बूथ नंबर 6 जमोग, जूणी बूथ, बूथ नंबर 68 बठमाणा जाबरी, बिहार बूथ नंबर 120, जूणी मंढोलघाट, बूथ नंबर 2 चनावग, बूथ नंबर 13 घरयाणा, बूथ नंबर 23 खैरा, लुणसू बूथ नंबर 25, बूथ 56 भराड़ा, देवठी बूथ नंबर 45, बसंतपुर के बूथ नंबर 21, बस्ती हयूण बूथ नंबर 74, कलबोग के बूथ नंबर 72, चायली (1) बूथ नंबर 101, 112, 113, 114, 114, बूथ नंबर 12 थड़ी, बूथ 94 सनोग, आईशा बूथ 35, बूथ 29 पंडोआ, बूथ 34 धरोगड़ा, चड़ाऊ बूथ 130, मौरी बूथ 132, धारी बगैरी बूथ 125, शगीण बूथ 124, घण्डल बूथ 78, टूल बूथ 77, पंती बूथ 117, रामपुर क्योंथल बूथ 119, कंडीबाग बूथ 43, खटनोल बूथ 41, शडोह बूथ 40, शरोग बूथ 61 आदि शामिल है।