आपकी खबर,करसोग।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में स्थानीय पुलिस ने चरस सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 400 ग्राम चरस के साथ युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी मोहन जोशी ने की है। जानकारी के अनुसार करसोग पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद चिंडी के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से एक स्विफ्ट कार गुजरी। पुलिस ने कार को चैकिंग के लिए रोका। कार में सवार दोनों युवक पुलिस द्वारा पूछे जाने पर संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए। युवकों पर शक होने के चलते पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान डैश बोर्ड में चरस का पैकेट बरामद किया। पुलिस ने 400 ग्राम चरस सहित दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने स्विफ्ट कार एच.पी. 30 ए 1960 को भी कब्जे में ले लिया है। चरस के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान मोहित पुत्र महेश्वर दत्त निवासी बनोल (करसोग) तथा सेवा नंद पुत्र धनी राम निवासी जमनू (करसोग) के तौर पर हुई है। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है कि चरस कहां से खरीदी गई तथा इसे कहां ठिकानें लगाया जाना था। करसोग पुलिस ने चरस के साथ युवकों को पकड़ने से पहले चुराग में भी युवक को चिट्टे सहित दबोचा तथा चिट्टे की कम मात्रा को देखते हुए पूछताछ के बाद उसे नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मोहन जोशी ने बताया कि करसोग में नशे के खिलाफ पुलिस ने विशेष मुहिम शुरू की है। चरस के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश किया जा रहा है । पुलिस थाना करसोग में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है।