- सोशल मीडिया पर डालें मर्यादित पोस्ट : प्रताप
- अमर्यादित पोस्ट से पड़ता है आने वाली पीढ़ियों पर गलत असर
आपकी खबर, शिमला। 18 फरवरी
सोशल मीडिया पर कई लोग बिना सोचे-समझे पोस्ट डाल रहे हैं। इसका तात्कालिक और दूरगामी प्रभाव पड़ रहा है। पोस्ट ऐसी डालें जिससे संस्कृति को बढ़ावा मिले और सामाजिक मर्यादा भी कायम रहे। यह बात रोटरी क्लब शिमला में आयोजित सोशल मीडिया प्रभावक मिलन कार्यक्रम में संघ के प्रांत प्रचार मुख्य प्रताप ने कही।
उन्होंने कहा कि कुछ भी सोशल मीडिया में लिखने और जानकारी साझा करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह जानकारी की सही और सत्यता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि झूठी और भ्रामक जानकारी साझा करने से सामाजिक ताना-बाना बिखर सकता है।
पोस्ट में संवेदनशीलता और सहानुभूति होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखें की दूसरों भावनाओं का ठेस न पहुंचे। दूसरों का दृष्टिकोण समझना भी जरूरी है। कुछ भी लिखते वक्त इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि इसके क्या प्रभाव पड़ सकते हैं। यह आपके लक्ष्य और उद्देश्यों के साथ मेल खाना चाहिए। अगर आप कुछ लिखते हैं तो सम्मानपूर्वक और सावधानी से प्रतिक्रिया दें। इस दौरान सोशल मीडिया से जुड़े करीब 30 लोगों ने हिस्सा लिया।