- विधायक लोकेंद्र ने बजट में दरकिनार वर्ग पर उठाए सवाल
आपकी खबर, आनी। 21 फरवरी
जिला कुल्लू स्थित आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार द्वारा सदन में बजट पर अपने विचार रखे । विधायक लोकेंद्र कुमार ने अपनी बात रखते हुए हिमाचल प्रदेश के हर उस वर्ग, क्षेत्र की बात की जिसको इस बजट से निराशा हाथ लगी है जिसे बजट में पूरी तरह से दरकिनार किया गया है।
कृषि, बागवानी, सड़क, स्वास्थ्य, विश्वविद्यालय, धार्मिक स्थल और पुरातन मंदिर, प्रदेश के लाखों कर्मचारी, होमगार्ड, पी डब्लू डी और शिक्षा विभाग के मल्टी टास्क वर्कर से ले कर प्रत्येक क्षेत्र की खामियों को आज विधायक द्वारा सदन में उजागर किया गया ।
अभी सोमवार को ही विधायक लोकेंद्र कुमार ने विधानसभा में लूहरी चरण एक और तीन में प्रभावितों की सुनवाई न होने के मामले पर अपनी बात रखी थी।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य लोकेंद्र कुमार ने यह मामला उठाया और कहा कि डीसी भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं और प्रभावित पंचायतों को मिलने वाली राहत राशि में भी एक विशेष विचारधारा को ही प्राथमिकता दी जा रही है।