- आनी के छलाली गांव की शिल्पा ठाकुर बनी नर्सिंग ऑफिसर
- एम्स और आर्मी दोनों में हुआ चयन
आपकी खबर, आनी। 16 मई
जिला कुल्लू के आनी खण्ड की दुर्गम पंचायत लझेरी के छलाली गांव की बेटी शिल्पा ठाकुर नर्सिंग ऑफिसर बनी हैं। उनका चयन एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर और आर्मी में लेफ्टिनेंट रैंक पर हुआ हैं। उन्होंने अपनी पंचायत क्षेत्र का पहला ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्रवासी बेहद गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
शिल्पा ठाकुर आनी विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम पंचायत लझेरी के छलाली गांव में वर्ष 2000 में यज्ञदत्त ठाकुर और शांति देवी के घर पैदा हुई शिल्पा ठाकुर ने अपनी 5वीं तक कि प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला डीम से ग्रहण की।
जिसके बाद 10 वीं तक पढ़ाई उन्होंने आनी के लॉरेंस पब्लिक स्कूल और 12वीं तक कि पढ़ाई आदर्श माध्यमिक विद्यालय आनी से ग्रहण की। जिसके बाद शिल्पा ने कुल्लू के माहोल स्थित निजी नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई की। इसके बाद वह चंडीगढ़ के एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेने चली गई।
शिल्पा के पिता यज्ञदत्त ठाकुर पेशे से बागवान हैं और 2010 से 2015 तक पंचायत समिति आनी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। जबकि माता शान्ति देवी एक गृहणी हैं। पिता यज्ञदत्त ने बताया कि शिल्पा एम्स में नर्सिंग अफसर जॉइन करेंगी या आर्मी, यह शिल्पा पर निर्भर करेगा, जो फिलहाल चंडीगढ़ में है।