- निगान-शवाड मार्ग पर आधे रास्ते मे हांफ गयी एचआरटीसी की बस
- बस खराब होने शैलपुत्री मन्दिर जाने वाली सड़क हुई बंद, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
आपकी खबर, आनी। 11 जुलाई
एचआरटीसी के रामपुर डिपो से आनी के ग्रामीण क्षेत्रों को खटारा बसें भेजने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आये दिन आनी क्षेत्र की हर किसी सड़क पर एचआरटीसी की बसें खराब होने से लोग परेशान हो गए हैं।
आनी से जाबो रूट पर भेजी एचआरटीसी की बस मंगलवार को निगान-शवाड मार्ग पर शैलापनी के समीप खराब हो गयी।
जानकारी के अनुसार बस नम्बर एचपी 06ए 5583 फ्यूल पम्प खराब होने के कारण बीच रास्ते मे खराब खड़ी है।
पहले यह बस आनी-शवाड सड़क मार्ग पर बीच रास्ते मे खड़ी थी,जिसे बाद में खिसका कर शैलापनी स्थित शैलपुत्री मन्दिर जाने वाली सम्पर्क सड़क के मध्य खड़ा कर दिया गया।
फलस्वरूप शैलापनी के शैलपुत्री मन्दिर को जाने वाला रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गया है।
जिसके कारण हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मन्दिर में दरबार लगने पर आने वाले दर्जनों श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
अब श्रद्धालुओं , खासकर बच्चों, महिलाओं , बुजुर्गों और शारिरिक रूप से अक्षम लोगों को या तो करीब 600 मीटर पैदल , या सैंकड़ों सीढियां चढ़ कर मन्दिर पहुंचना पड़ रहा है।
या फिर आधे रास्ते से ही वापिस घर जाना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि बस का फ्यूल पम्प लाया गया था, बावजूद इसके भी बस स्टार्ट नहीं हो पाई है।
लोगों ने इस बस को बीच सड़क से हटाने की और आनी क्षेत्र को खटारा बसें न मांगने की भी एचआरटीसी के रामपुर डिपो और परिवहन मंत्री से गुहार लगाई है।
वहीं इस बारे में एचआरटीसी के रामपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्यकारी) अतुल गुप्ता से सम्पर्क नहीं हो पाया।