- 15 अगस्त तक चलेगा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम, भाजपा एससी मोर्चा ने बैठक कर बनाई रणनीति
आपकी खबर, शिमला। 5 अगस्त
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की विशेष बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश मानक ने की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इनमें विशेष रूप से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम जो आगामी 15 अगस्त तक होगा, इस पर विशेष चर्चा हुई। इसके अलावा अनुसूचित जाति बस्ती में जाकर तिरंगा लगाना और घर घर जाकर केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों को ले जाना विशेष रहेगा।
बैठक में अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर, संसदीय क्षेत्र के विस्तारक अक्षय भरमौरी मौजूद रहे।