कुल्लू में हर घर तिरंगा फहराने के लिए किया प्रेरित
आपकी खबर, कुल्लू 12 अगस्त
जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि 9-15 अगस्त तक पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर पर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है।
इसी कड़ी में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक दलों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों की हर घर तिरंगा थीम पर रैली देव सदन से प्रारंभ कर कला केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल व उपायुक्त कार्यालय होते हुए देव सदन तक निकाली गई।
रैली प्रारंभ होने से पूर्व सभी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी को अपने घर में तिरंगा फहराने की शपथ सुनीला ठाकुर ने दिलाई तथा हर घर तिरंगा गीत का प्रदर्शन किया गया। रैली के उपरांत देव सदन के प्रांगण में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत व कुल्लवी लोक नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लोक संपर्क विभाग कुल्लू के कलाकारों द्वारा एकता गीत प्रस्तुत किया गया।