रिकांग पिओ में रेड रन मैराथन रैली का आयोजन
आपकी खबर, रिकांग पिओ। 16 अगस्त
जिला किन्नौर मुख्यालय में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एच. आई. वी./ एड्स से संबंधित जागरूकता हेतु रेड रन मैराथन रैली का आयोजन किया गया, जिसे उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली मुख्य बाजार रिकांग पिओ से लेकर तेलंगी तक आयोजित की गई। इस मैराथन रैली में आई.टी.आई. के प्रशिक्षुओं, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं, टी. एस. नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पियो के छात्र – छात्राओं सहित रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रेड रन मैराथन रैली में महिला वर्ग में टी. एस. नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पियो की छात्रा सावित्री ने प्रथम, सनेहा ने द्वितीय तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में पुरुष वर्ग में आई.टी.आई. रिकांगपियो के प्रशिक्षु दीक्षित ने प्रथम, टी.एस. नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पियो के ओम प्रकाश ने द्वितीय व आई. टी. आई. रिकांग पियो के अमनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधीर नेगी ने बताया कि इस मैराथन रैली में महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे सभी प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।