हिमाचल

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन

मीडिया और उसकी समाज निर्माण में भूमिका विषय पर हुई चर्चा

आपकी खबर, शिमला। 18 अगस्त

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सौजन्य से मीडिया और उसकी समाज निर्माण में भूमिका विषय पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भोपाल में किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर केजी सुरेश ने कार्यशाला में आए प्रतिभागियों का स्वागत किया और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।

उप कुलपति डॉक्टर सुरेश ने कहा कि आज के डिजिटल संसार के महत्व से समाज का हर वर्ग परिचित है, लेकिन राष्ट्रहित और समाज हित के लिए प्रबुद्ध और आम लोगों की मीडिया में भागीदारी तभी सार्थक होगी जब मीडिया का संपूर्ण उपयोग व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण के लिए होगा जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने मन और मस्तिष्क को संचारित करेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि संचार की बहुत सी शक्तियां सोशल मीडिया और संचार के तत्वों का अपने-अपने लाभ के लिए विश्व भर में प्रयोग किया जा रहा है। इसके महत्व और चिंताओं को हमें समझना होगा।

उन्होंने कहा निर्माण और विध्वंस दोनों ही तीव्र गति से प्रसंस्कृत हो रहे हैं। मानसिक और समाज के विध्वंस की गति को तभी रोका जा सकता है जब देश का प्रबुद्ध वर्ग इस विषय पर गंभीरता से सोचेगा और सकारात्मक भूमिका के लिए अग्रसर होगा।

उन्होंने कहा कि देश विदेश के नागरिकों के लिए पत्रकारिता के नाम पर गलत और सही विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का संप्रेषण किया जा रहा है, लेकिन इस संप्रेषण का वास्तविक प्रभावित वर्ग आम आदमी है और आम आदमी आम तौर पर तथ्यों की जांच किए बिना अपने मन में एक ऐसी छवि का निर्माण सकता है और उसे छवि को अपने आसपास के लोगों के साथ शेयर करके आम लोगों तक संप्रेषित कर देता है।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाओं को कुछ लोग समाज के लिए झूठ का ज़हर तथा विदेशी शक्तियों के एजेंडे को प्रसारित करने का काम कर रहे हैं उनसे सावधान रहते हुए सही सूचनाओं का आदान-प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज का परिचित प्रबुद्ध व्यक्ति होने के कारण शिक्षक इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं।

हमें झूठे नरेटिव और उसके दुष्प्रभावों को समझना होगा और किस प्रकार का कंटेंट लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से परोसा जाता है उस पर नज़र रखनी होगी। संचार का सही प्रयोग करने और करवाने हेतु प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा अन्यथा डीप फेक जैसे कई झूठे और प्रायोजित मनघड़ंत बातों से मन मस्तिष्क को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शशि शर्मा ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा रीलें देखने और सबसे ज़्यादा रीलें बनाने वाले देश के लोगों को सही विचार और कंटेंट देखने एवं सुनने को मिले इस पर काम करने की अति आवश्यकता है तभी सत्य को कायम किया जा सकता है तभी देश और विश्व को सही मायने में संचार का लाभ होगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ,राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख दर्शन भारती, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त मंत्री नारायण लाल गुप्ता, मीडिया सह प्रमुख बसंत जिंदल, राष्ट्रीय मीडिया टोली के सदस्य डॉक्टर योगेश कुमार गुप्ता, डॉक्टर संजय कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा, राजेंद्र और तिशम सहित 20 राज्यों से आए 60 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button