कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में मटका फोड़कर मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
आपकी खबर, कुल्लू। 24 अगस्त
हिमाचल में आगामी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जगह जगह स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में मटकी फोड़ कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
नन्हे बच्चे राधा-कृष्ण परिधान में सुंदर एवं मोहक लग रहे थे। बच्चों ने कृष्ण की बाल लीलाओं से संबंधित कविता का वाचन कर छात्राओं ने मटकी फोड़ कर दिया। कक्षा 1,2,3 के छात्रों ने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह देखकर सभी छात्र बहुत उत्साहित भी दिखे। स्कूल परिसर 3,4 में बड़े सुंदर तरीके से मटकी को सजाया गया था।
मटकी डैकोरेशन में कक्षा पहली से प्रथम- तान्या, दूसरा स्थान छवि तीसरा स्थान विहान ने प्राप्त किया। साथ ही कक्षा दूसरी से प्रथम स्थान सैलेना राना एवं निहांश, दूसरा स्थान शिवून स्वं शिवन्या तीसरा स्थान आराध्या राना एवं अववित महाजन ने प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से प्रथम स्थान – ईवा सेठ दूसरा स्थान मिष्ठी एवं तीसरा स्थान ईलाक्षी ने प्राप्त किया।
इसके साथ सबसे अच्छा राधा-कृष्ण परिधान में कक्षा पहली से जौसका एवं ब यूवी कश्यप को चुना गया। वैसे ही कक्षा दूसरी से निर्भय, रियांश तान्या एवं कैवांशी को चुना गया तथा कक्षा तीसरी से अयांश ठाकुर, ईवा सेठ, अयांश ठाकुर तेनार्जन वांग्मों को चुना गया।
छात्रों को उत्साहित एवं प्रसन्न देखते हुए प्रबंधक सुरेश कुमार ने कहा कि छात्रों को जब खुला माहौल मिलता है तो वे अपने अन्दर छुपी प्रतिभा को सामने लाते हैं।