करसोग के तुमन में अवैध शराब की 89 पेटियों बरामद
पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी में हासिल की सफलता
आपकी खबर, करसोग। 1 सितंबर
जिला मंडी के उपमंडल करसोग की तुमन पंचायत में 89 अवैध शराब के पेटियां बरामद की गई हैं। सूचना के आधार पर करसोग पुलिस की टीम तथा राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग नूतन ठाकुर को संयुक्त कार्यवाई करते हुए छापेमारी के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी करसोग मोहन जोशी ने मामले को पुष्टि की है। राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग नूतन ठाकुर ने बताया की छापेमारी के दौरान देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है जिसमे विभागीय कार्रवाई करने के बाद पकड़ी गई शराब की खेप पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
पुलिस अधीक्षक मंडी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने थाना करसोग में अभियोग संख्या 98/2024 अधीन धारा 39(1)A हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में तेजेन्द्र कुमार निवासी जिला कुल्लू की किराए पर ली गई शैडनुमा दुकान से 84 पेटी देसी शराब मार्का ऊना नंबर- 1 व 5 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग बरामद हुई है।
उक्त शराब की पेटियों से सम्बन्धित लाईसैन्स/परमिट न होने पर इन्हे जब्त करके पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।