हिमाचल

सेना में लेफ्टिनेंट बनीं शिमला ग्रामीण के सुन्नी की ​शिवानी शर्मा

माता पिता सहित सास ससुर को दिया सफलता का श्रेय

सेना में लेफ्टिनेंट बनीं शिमला ग्रामीण के सुन्नी की ​शिवानी शर्मा

आपकी खबर, शिमला। 21 सितंबर

नीन पंचायत के गांव जुब्बड़ की ​शिवानी शर्मा सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण से भारतीय सेना में नर्सिंग अ​धिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफि्टनेंट पद प्राप्त किया। ​शिवानी शर्मा की इस सफलता से गांव व पंचायत में खुशी का माहाैल है।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय सास जयंती शर्मा और ससुर धर्मप्रकाश और पति मनीश शर्मा को दिया है। ​शिवानी का जन्म करसोग तहसील के चुराग के कैथो गांव में खुशीराम शर्मा के घर हुआ। इनके पिता ​शिक्षक (सेवानिवृत्त) और माता समाजसेवी हैं। इनकी प्रारं​​भिक ​शिक्षा माहूनाग व जमा दो चुराग में हुई। नर्सिंग सनातक पालमपुर से हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button