नशे की लत लगाना मत, नशा मन और बुद्धि का नाश करता है
तहसील कल्याण अधिकारी ने छात्र छात्राओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव
आपकी खबर, करसोग। 20 अक्तूबर
नशे की लत लगाना मत, नशा मन और बुद्धि दोनों का ही नाश करता है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए तथा समाज को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए।
यह जानकारी तहसील कल्याण अधिकारी करसोग भोपाल शर्मा ने उपमंडल करसोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंथल में नशा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए प्रदान की। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत मंडी जिला में स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तहसील कल्याण अधिकारी ने स्कूली छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जिसकी चपेट में आने से किसी भी युवा का जीवन समाप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला में स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी अभियान शुरू किया गया है और इस अभियान का उद्देश्य युवा वर्ग को नशे के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि दृढ़ सकंल्प, आत्मबल और जागरूकता से ही नशे जैसी बुराई पर काबू पाया जा सकता है।
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई युवा नशे की चपेट में आ भी गया है, तो उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जा कर उसकी नशे की आदत को छुड़वाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूली छात्रों को नशे से बचाव के प्रति नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर ने भी स्कूली छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को जागरूकता संबंधी पोस्टर व अन्य सामग्री भी वितरित की गई।