घणाहट्टी : नेहरा में दी किसानों को प्राकृतिक खेती की जानकारी
कृषि विभाग की ओर से आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन
आपकी खबर, घणाहट्टी। 26 अक्तूबर
ग्राम पंचायत नेहरा में कृषि विभाग के माध्यम से 6 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चंद्रशेखर शर्मा बतौर मुख्यातिथि तथा विशेष अतिथि उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. महेंद्र सिंह भवानी मौजूद रहे।
इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की व प्राकृतिक खेती के महत्ता को बताया गया।
शिविर में करीब 50 किसानों ने योजना का लाभ उठाया। कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मचंद, कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष बेसरदास हरनोट, नेहरा पंचायत प्रधान मीरा शर्मा, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक भीषमा नेगी, लाल चंद वर्मा, वार्ड सदस्य हरिराम शर्मा, सीमा, हेमराज, किरण गांधी व हीरा देवी सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।