अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारी गोद लेंगे स्कूल
सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाना और बच्चों की पंजीकरण संख्या बढ़ाना है कार्यक्रम का उद्देश्य
आपकी खबर, करसोग। 30 अक्तूबर
अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों को गोद लेने के संबंध में कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार करसोग डॉ वरुण गुलाटी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने कहा कि अपना विद्यालय द हिमाचल स्कूल एडाॅप्शन कार्यकम के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारियों सहित शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारी सरकारी स्कूलों को गोद ले रहे है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा संबंधित स्कूलों के बच्चों को मुख्य चार बिंदुओं से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक, नशा मुक्त अभियान, करियर काउंसलिंग व मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरुक किया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटती पंजीकरण दर में वृद्धि करना भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी गोद लिए गए स्कूल में अगामी 10 दिनों में अपना प्रथम दौरा करेंगे और इसके बारे में व्हाट्सअप ग्रुप पर जानकारी सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिस भी स्कूल का दौरा करेंगे, उस स्कूल के फोटो और वीडियो भी ग्रुप में शेयर करें।
उन्होंने कहा कि अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतू आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू उनको सौंपी गई जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
इस अवसर पर अजय राज गुप्ता सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।