आपकी खबर, किन्नौर।
नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जिला किन्नौर के ठाकुर सैन नेगी महाविद्यालय, जिला शिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” विषय के तहत प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय की छात्रा सुप्रिया ने प्रथम स्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ की छात्रा टाशी डोलमा ने द्वितिय स्थान तथा ठाकुर सैन नेगी राजकीय महाविद्यालय की छात्रा पोमी ने तृतीय स्थाप्न प्राप्त किया।
लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर केवल महंत ने बताया की पुरस्कारो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार रू0, द्वितिय को 2 हजार रू0 तथा तृतीय को 1 हजार रू0 की धनराशि उनके खातों में ऑनलाइन भेज दी जाएगी। उन्होने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम रहे प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रीतियोगिता के लिए भेजा जाएगा जिसमे प्रथम 25 हजार रु0, द्वितीय 10 हजार रु0, तृतीय 5 हजार रु0 के पुरस्कार दिए जाएगें । राज्य स्तर पर प्रथम सथान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश 2 लाख, 1 लाख व 50 हजार रू0 के नकद पुरस्कार जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को 10 हजार रू0 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
भाषण प्रतियोगिता में जिला कल्याण अधिकारी आलोक ठाकुर, ठाकुर सैन नेगी महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शांता कुमार नेगी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुकेश तोमर बतौर निर्णायक उपस्थित रहे। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर के स्वयं सेवी मधु नेगी, ठाकुर सैन नेगी, दर्शन सिंह नेगी, साहिल, ललित, रवीना भी उपस्थित थे।