नई दिल्ली: सीबीएसई ने क्लास 10th और 12th की बोर्ड परीक्षाओं के टर्म-1 के लिए डेटशीट का ऐलान कर दिया है. डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं कक्षा की पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी.
10th एग्जाम की डेटशीट
30 Nov: सोशल साइंस (11:30_1pm)
2 Dec: साइंस (11:30_1pm)
3 Dec: होम साइंस (11:30_1pm)
4 Dec: मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड, मैथमेटिक्स बेसिक्स (11:30_1pm)
8 Dec: कंप्यूटर एप्लीकेशन (11:30_1pm)
9 Dec: हिंदी कोर्स A, कोर्स B (11:30_1pm)
11 Dec: इंग्लिश लैंग्वेज, लिट्रेचर (11:30_1pm)
एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज के मुताबिक डेटशीट मुख्य विषयों के लिए है जबकि माइनर विषयों का कार्यक्रम अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा क्रमशः 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होगी.
#CBSE #AzadiKaAmritMahotsav #cbseterm1online @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @DDNewslive @PTI_News @AkashvaniAIR pic.twitter.com/dP9LB7EHmF
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
#CBSE #AzadiKaAmritMahotsav #cbseterm1online @dpradhanbjp @EduMinOfIndia @DDNewslive @PTI_News @AkashvaniAIR pic.twitter.com/mdF3CmeXvD
— CBSE HQ (@cbseindia29) October 18, 2021
एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव
शैक्षणिक सत्र को विभाजित करना, दो टर्म वाली परीक्षा आयोजित करना और पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाना 2021-22 के लिए दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष मूल्यांकन योजना का हिस्सा था, जिसे जुलाई में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE का बड़ा ऐलान, एग्जाम पैटर्न में हुआ ये बदलाव
इस बार सीबीएसई ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होंगे और 90 मिनट की ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी. साथ ही इस बार परीक्षा ऑफलाइन होगी. 10वीं और 12वीं की पहले टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
– डेटशीट ओपन होने के बाद एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
जानें कैसे होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम
– बोर्ड की ओर से टर्म-1 एग्जाम 90 मिनट का कराया जाएगा.
– परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी.
– परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
– एग्जाम OMR शीट पर होगा.
– वहीं, अगर छात्र गलत सर्कल मार्क कर देते हैं, तो सुधार को ऑप्शन भी दिया जाएगा. हर क्वेश्चन के चारों सर्कल के आगे खाली जगह दी जाएगी.