बैहना पंचायत प्रधान ने लूहरी में पार्किंग निर्माण का किया श्री गणेश
आपकी खबर,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के आनी हलके के विधायक व स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते बैहना पंचायत प्रधान ने लूहरी बाज़ार के समीप पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है । आनी खंड की बैहना पंचायत प्रधान की इस मुहिम की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। बैहना पंचायत प्रधान विनोद ठाकुर ने बताया कि आये दिन लूहरी बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है। खेगसू सब्जी मंडी, जमेडी में कोल्ड स्टोर, एनएच-305 पर लगातार गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने की वजह से बाजार में जाम लगना एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जिससे लुहरी बाजार के व्यापारियों, यहां खरीददारी के लिए आने वाली साथ लगती पंचायतों की जनता, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों, सरकारी कर्मचारियों तथा स्थानीय जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस परेशानी से निजात पाने के लिए पंचायत ने बाजार के साथ एक पार्किंग बनाने का फैसला लिया है ताकि बाजार के व्यापारियों को अपना व्यापार करने में तथा यहां काम से आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि लूहरी बाजार को आउटर सिराज का मुख्य द्वार भी कहा जाता है, यहां आने वाले लोगों को सुविधा देना पंचायत का दायित्व बनता है जिसके लिए आज से पार्किंग की कटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यहां पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग तैयार कर दी जाएगी।
प्रधान विनोद ठाकुर का कहना है कि बाजार में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए बैहना पंचायत ने बाजार के साथ ही एक बड़ी पार्किंग बनाने का फैसला लिया है, जिसका श्री गणेश कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्किंग के लिए कई मर्तबा स्थानीय प्रशासन से बजट मंगा गया लेकिन हमेशा निराशा ही मिली। अंत में मैंने खुद इस पार्किंग को बनाने का जिम्मा उठाया है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने आनी के विधायक किशोरी लाल सागर द्वारा इस मांग की अनदेखी पर भी नाराजगी जताई है।