मांग पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने के लिए शुरू किया जागरूकता अभियान
आपकी खबर, शिमला।
मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित करवाने के लिए प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई मुहिम को क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का समर्थन मिल रहा है। डिग्री कॉलेज की मांग को स्थानीय जनता का भरपूर समर्थन मिले इसके लिए ओरिएंटल फाउंडेशन ने घर घर जाकर जागरूकता अभियान शुरू किया है । ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक एवं देश की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही जबना चौहान ने प्रदेश सरकार से हटगढ़ में आगामी बजट सत्र से पूर्व डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि हटगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलना समय की मांग है क्योंकि यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए मंडी जाना पड़ता है उन्होंने कहा कि ओरिएंटल फाउंडेशन ने इस मांग को लेकर क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया था तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर क्षेत्र में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की मांग उठाई थी मगर अभी तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 4 साल पहले नाचन चैल चौक की अपनी पहली जनसभा में हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करने की हामी भरी थी मगर आज तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है तथा मामला फाइलों में सिमट कर रह गया है ।
जबना चौहान ने कहा कि ओरिएंटल फाउंडेशन ने आज से इस मामले को सिरे चढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है । उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार आगामी बजट सत्र से पूर्व हटगढ़ में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को पूरा नहीं करती है तो स्थानीय जनता को विश्वास में लेकर इस मांग को सिरे चढ़ाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओरिएंटल फाउंडेशन हटगढ़ में डिग्री कॉलेज स्थापित करवा कर ही दम लेगी ताकि युवाओं को घर द्वार पर उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके।