- 17 दिनों तक नहीं होगी मंदिर में पूजा अर्चना
- मकर संक्रांति को देवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
आपकी खबर, शिमला।
शुक्रवार को मकर संक्रान्ति के दिन आउटर सिराज क्षेत्र आनी के मन्दिरों में हजारों की संख्या में भक्तों ने शीश नवाया। दूर -दूर से क्षेत्र के लोग अपने अराध्य देवी देवताओं के दर्शनों के लिए पुहंचे। क्षेत्र के शमशरी महादेव मन्दिर में हजारों सालों से चले आ रही देव परंपरा के अनुसार देवता के इतिहास को देखने का मौका मिला।
यहां गुर के माध्यम से लोगों को खुशहाली का आशीष मिला और तत्पश्चात देवता 17 दिनों के स्वर्ग प्रवास पर चले गए। कहा जाता है कि देवता स्वर्ग से शक्तियां अर्जित करने के बाद मन्दिर में प्रवेश करते हैं।
अब शमशर मन्दिर के कपाट भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
देवता 17 प्रविष्टे रविवार को देवालय लौटेंगे जिसके बाद यहां विधिवत देव झाड़े का विशाल आयोजन होगा और मन्दिर में नियमित पूजा अर्चना की जाएगी।