आपकी खबर, किन्नौर।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना को भी मंजूरी दी गई। उपायुक्त ने इस अवसर पर विभिन्न विभागोें के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत विभिन्न कार्यों में तेजी लाएं ताकि इससे जिले के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि कुछ कार्य अभी भी धीमी गति से चल रहे हैं जिनमें तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2022-23 में 12.43 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की गई व वर्ष 2023-24 के लिए 12.73 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजनावार चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन योजनाओं के तहत अभी तक धनराशी व्यय नहीं की गई है कि स्थिति के बारे में एक सप्ताह के भीतर अवगत करवाएं।
उपायुक्त ने निर्माणाधीन इंडौर स्टेडियम व यूथ-होस्टल कल्पा के कार्य को जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक की कार्यवाही का संचालन आई.टी.डी.पी. के परियोजना अधिकारी बिमला वर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।