आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल खोलने को लेकर फैसले लिए गए। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन दोनों स्कूलों के बच्चे आगामी 17 फरवरी से स्कूल जाएंगे।
ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं भी ऑफलाइन ली जाएंगी। कोविड नियमों के तहत कक्षाएं लगाई जाएंगी। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खोल दिए गए हैं।