आपकी खबर, किन्नौर।
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का किन्नौर जिला के सांगला में जल शक्ति विभाग का उपमण्डल कार्यालय व करच्छम में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने के लिए आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि गत माह पूर्व मुख्यमंत्री ने किन्नौर जिला के एक दिन के प्रवास के दौरान जिले के लिए 77 करोड़ रुपये के लोकार्पण तथा शिलान्यास किए थे। साथ ही जिले के सांगला में जल शक्ति विभाग का उपमण्डल कार्यालय व करच्छम में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने की भी घोषणा की थी। जिस बारे अब विभिन्न पदों के सृजन के साथ अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले के सांगला में जल शक्ति उपमण्डल कार्यालय तथा करच्छम में अनुभाग कार्यालय खुलने से जिले के विशेषकर सांगला व आस-पास की लगभग एक दर्जन पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि गत 4 वर्षों में जनजातीय जिला किन्नौर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री सिचंाई योजना के तहत खरोगला से कूपा के लिए 662 हैक्टेयर भूमि को सिंचित करने के लिए 6 करोड़ 52 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इसी प्रकार जिले के बटसेरी गांव में बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत 55 हैक्टेयर भूमि को बाढ़ से बचाने के लिए 6 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। जिले में जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल से जल उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है जिस पर 10 करोड़ 29 लाख रुपये व्यय कर 5647 लोगों को घर-घर नल से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जिले में गत 4 वर्ष के दौरान जिले के विभिन्न कस्बों व गांव को मल निकासी से जोड़ने के लिए 8 करोड़ 53 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में जल से कृषि को बल योजना के तहत गत 4 वर्षों के दौरान 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि व्यय कर 90 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई के दायरे में लाया गया है। इसी प्रकार एक अन्य योजना केंद्रीय कृषि सिंचाई योजना के तहत 131 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा के तहत लाने के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये व्यय किए गए जिससे जिले के 468 लोग लाभान्वित हुए हैं।