- जेडीएम पर लगी 12 साल की बार को कम करने की उठाई मांग
- कृषि विभाग की तर्ज पर 3 साल करने की लगाई गुहार
आपकी खबर, मण्डी।
हिमाचल प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने जेडीएम से ड्राफ्ट्समैन की पदोन्नति पर लगी 12 साल की बार को कृषि विभाग की तर्ज पर 3 साल करने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष रोष प्रकट करते हुए कहा की एसोसिएशन लंबे अरसे से बेवजह लगाई गई इस बार को हटाने की मांग करता रहा है मगर अभी तक इस पर सरकार और विभाग की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। परिणाम स्वरूप लोक निर्माण विभाग में कुल स्वीकृत 184 पदों में से केवल 43 जबकि जल शक्ति विभाग में स्वीकृत 162 पदों में से मात्र 4 पदों पर ही प्रदेश भर में ड्राफ्ट्समैन कार्यरत हैं । बाकी सभी पद रिक्त चले हुए हैं और पूरे प्रदेश में ड्राफ्ट्समैन का कार्य जेडीएम से करवाया जा रहा है जो कि किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं है । प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बताया कि पूर्व में हुई जेसीसी की बैठक में जेडीएम पर पदोन्नति को लेकर लगी 12 साल की बार को विद्युत बोर्ड व कृषि विभाग की तर्ज पर 3 साल करने की एसोसिएशन द्वारा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के माध्यम से उठाई गई मांग के आधार पर वर्तमान समय लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग की ओर से दोनों विभागों में जेडीएम पर पदोन्नति के लिए लगी 12 साल की बार को 3 वर्ष करने की सिफारिश की गई है और मामला कार्मिक विभाग के पास विचाराधीन है प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से बार को 12 साल से 3 वर्ष करने की मांग की । साथ ही इस मांग को लेकर r&p रूल में तब्दीली होने तक लोक निर्माण विभाग में तथा जल शक्ति विभाग में कार्यरत उन सभी जेडीएम के पद पर तैनात कर्मचारियों को एक मुश्त छूट देकर ड्राफ्ट्समैन के पद पर पदोन्नत करने की गुहार लगाई जो विभाग में 5 साल नियमित सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा एसोसिएशन ने प्रदेश में विभिन्न विभागों में जूनियर ड्राफ्टसमैन के रिक्त चल रहे पदों को भरने की भी मांग की। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि प्रदेश में जूनियर ड्राफ्ट्समैन को लेकर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड तथा कृषि विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन से ड्राफ्टमैन के पद पर 3 वर्ष नियमित सेवाएं होने पर पदोन्नति दी जाती है जबकि लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग में 12 साल की नियमित सर्विस की शर्त लगाई गई है उन्होंने कहा कि इस बार के कारण वर्तमान समय दोनों विभागों में ड्राफ्ट्समैन के 99% पद रिक्त चल रहे हैं और विभागीय कार्य बुरी तरह से सफल हो रहा है जिससे आम जनता भी परेशानी झेल रही है उन्होंने कहा कि इस बार के कारण नई भर्तियां भी नहीं हो रही है और ड्राफ्ट्समैन कैडर के विभाग में कार्यरत कनिष्ठ व वरिष्ठ कर्मचारियों पर काम का बोझ बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। रमेश यादव ने मुख्यमंत्री से इस समस्या के समाधान के लिए बार को 12 साल की बजाय कृषि विभाग की तर्ज पर 3 वर्ष करने की गुहार लगाई है।