आपकी खबर, शिमला।
प्रदेश की जयराम सरकार के ख़िलाफ़ विभिन्न मुद्दों को लेकर 14 मार्च को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस शिमला में बिधानसभा का घेराव करने जा रही है। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने आज कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है।
समस्त प्रदेश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है और सरकार मस्त है। फर्क़ साफ़ है ड्राइवर लाइसेंस से लेकर स्टील, डिश टेलीविजन रिचार्ज, सीमेंट, सिलेंडर और सरसों, पेट्रोल सभी की कीमतें बड़ी है। कमर्शियल गैस, दूध, डालडा की कीमतों में भारी वृद्धि कर प्रदेश की जनता को महाशिवरात्री का तोहफा है। युवा लगातार बढ़ती बेरोज़गारी से परेशान है, लेकिन सरकार नये रोज़गार पैदा करने के अवसर नहीं बना पाई । लगातार बढ़ती महगाई ने हर घर की हालत पर प्रभाव डाला है। सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमि के मुताबिक बेरोजगारी दर फ़रवरी 2020 हिमाचल में 13.9% थी, जिसके मुताबिक हिमाचल प्रदेश प्रथम पांच राज्यों में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। कर्मचारी वर्ग अपने हक़ों की सुरक्षा के लिये आज सड़कों पर संघर्ष कर रहा है और उनकी सुनवाई तो दूर की बात है, उनके संघर्ष को कुचलने के लिये तुग़लकी फ़रमान निकाले जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन जय राम सरकार की विफलताओं को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीनों में जितने धरने प्रदर्शन हुए हैं उतने पिछले 4 साल में नहीं हुए। क़ानून व्यवस्था शून्य के समान है। जिसमें नशे का कारोबार और वितरण बिना किसी रोकटोक के प्रदेश के हर कोने में चल रहा है। भाजपा सरकार की सबसे बड़ी मनमानी का सबूत किन्नौर (जंगी ठोपन) जल विद्युत परियोजना है जहां संबंधित पंचायतों की एनओसी के बिना मशीनों को काम पर उतारा गया। नदी के जल के परिवर्तन के कारण इस के प्राकृतिक बहाव में बदलाव हो रहा है, जो एक गंभीर विषय है। युवा कांग्रेस पहले भी इसका विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
इन सब मुद्दों पर सरकार विधानसभा के अंदर और बाहर कोई जवाब देने में विफ़ल साबित हुई है। इन सब गम्भीर मुद्दों को लेकर 14 मार्च को हिमाचल युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी।