आपकी खबर, शिमला।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कट लगने पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बिजली का संकट पैदा होने पर आप ने प्रदेश सरकार पर चुटकी ली है । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिजली उत्पादन करने वाले राज्य हिमाचल में भाजपा सरकार के राज में आज कारखानों में संकट पैदा हो गया है। कारोबारियों और उद्योगपतियों को अपनी फैक्ट्रियों पर ताला लगाने की नौबत आ गई है। गौरव शर्मा ने कहा कि आलम यह है कि रोजाना छ घंटों का बिजली का कट लग रहा है जिससे कारोबार पर संकट पैदा हो गया है। बिजली कट से उद्योगों में उत्पादन पर असर पड़ रहा है जिससे 30 फीसदी उत्पादन में कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस बार हिमाचल मे अच्छी बर्फबारी हुई है लेकिन फिर भी प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली के कट लग रहे हैं जिसका असर कारोबार पर पड़ रहा है। इससे सीमेंट,स्टील और टेक्सटाइल के उधोगों पर पड़ रहा है।
गौरव शर्मा ने हिमाचल के ऊर्जा मंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि वैसे तो ऊर्जा मंत्री को आकंड़ों की कोई समझ नहीं है।पर अगर है तो हिमाचल प्रदेश की जनता को ऊर्जा मंत्री को बताना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश में कितनी बिजली का उत्पादन हो रहा है किसको कितनी बिजली बेची जा रही है और प्रदेश की जनता और उद्योगपतियों को इस संकट से कब निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि भारत की कुल बिजली का 25.9 फीसदी उत्पादन हिमाचल पैदा करता है और मार्च, अप्रैल, मई में सरप्लस पैदावार बिजली की हिमाचल में होती है उसके बावजूद आज बिजली कट से सीधे तौर पर उद्योगपति,आम जनता को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है।