राजनीति

ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा : रोहित ठाकुर

 

आपकी खबर, जुब्बल। 

खेल हमें मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाते हैं और युवाओं को इसमें बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने कुड्डू पंचायत के अंतर्गत नव युवक मण्डल सालना द्वारा आयोजित प्रथम राजकुमार मेमोरियल कब्बडी प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं को नशे से बचकर खेल-कूद जैसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब कब्बड्डी एक प्रचलित खेल हुआ करता था। रोहित ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट के साथ-2 बॉलीबाल और कब्बड्डी जैसे ग्रामीण स्तर पर खेलों को भी प्रोत्साहन देने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जुब्बल नावर कोटखाई में ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान को प्राथमिकता दी जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि स्नैल से हाटकोटी के बीच बनने वाली लगभग 13 किलोमीटर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का दर्ज़ा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिला । उन्होंने कहा कि इस सड़क का टेण्डर 15 दिसम्बर, 2021 को ठेकादार को आबंटित कर दिया हैं। इस सड़क के निर्माण पर ₹77.68 करोड़ खर्च होंगे और सड़क बनने से बाग़वानों को लाभ मिलेगा।

रोहित ठाकुर ने कहा कि उतराखण्ड राज्य की सीमा से लगती पंचायतों की HT लाईनों में अवांछित Tripping  तथा Shutdown की समस्या से निजात दिलाने लिए अंटी में ₹2.50 करोड़ की लागत से 22 के वी विद्युत उप नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जाएगा जिसका सीधा लाभ लगभग 8000 बिजली उपभोक्ताओं को होगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि अणु की सब्जी मंडी के शेष निर्माण कार्य को पूरा करने और भविष्य में सीए स्टोर स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेब व अन्य फलों की जलवायु के अनुसार नवीनतम वैरायटी को लाने के साथ-2 फलों के भंडारण व प्रसंस्करण के ढांचे को विकसित किया जाएगा।

रोहित ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुना और संबंधित विभाग से शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। कब्बडी प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया । उन्होंने कब्बड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

रोहित ठाकुर ने युवक मण्डल सालना के प्रधान विजेंदर चौहान व उप प्रधान अंकुश चौहान को कब्बडी प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान उनके साथ कौशल मुंगटा जिला परिषद सदस्य सरस्वती नगर वार्ड , पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कूड्डू कंवर मोहिंदर, सिंह नागेन्द्र चौहान, कामेश्वर चौहान उप प्रधान ग्राम पंचायत कूड्डू, संजीव राजटा उप प्रधान ग्राम पंचायत कठासु , लोकिन्दर रपटा, हरदेव ठाकुर, संतोष शर्मा, प्रेम तांटा, संदीप सेहटा, विनोद झोबटा, रिशु तेजटा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button