आपकी खबर, नादौन।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने स्थानीय विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सीधा सवाल पूछते हुये इस बात का जबाब देने को कहा है कि एक निर्वाचित विधायक होने के वावजूद पिछले साढ़े चार सालों से वो किधर हैं। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने जनता के विश्वास को खो दिया है और आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में सत्ता में वापसी करेगी।
नादौन में पत्रकारों से बात करते हुए एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले साढ़े चार सालों में नादौन की जनता से लगातार दूरी बना कर रखी और शिमला की आबोहवा में आराम फरमाते रहे।
अब विधानसभा चुनाव जैसे ही नजदीक आते दिख रहे हैं तो वो जनता जनता को बरगलाने पर लग गये हैं। उन्होंने कहा कि नादौन की जनता उनके छल और फ़रेब को बड़ी बारीकी से समझ चुकी है और इस बार यहां की जनता ने विधानसभा चुनावों में उनका हिसाब बराबर करने फैसला कर लिया है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड-19 जैसी महामारी के समय भी माननीय विधायक की जब जनता को जरूरत थी तब भी वो राजधानी में पर्यटन रमण करते रहे। उन्होंने कहा कि जो नेता संकट और आपदा के समय जनता के बीच खड़ा नहीं हो सकता उसे खुद को नुमाइंदा कहलवाने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है।
हिमाचल काँग्रेस में चल रही ‘कुर्सी फाइट’ पर तंज कसते हुये उन्होंने जनता को आगाह किया कि इनके छलावे में मत फंसना। क्यूंकि ये सब पुराने देखे परखे हुये चेहरे मोहरे हैं, जो नये नये लबादे ओढ़ कर जनता को मूर्ख बनाने की क़वायद में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुर्सियों का रद्दोबदल इन नेताओं का पार्टी के अंदर खुद को स्थापित करने की होड़ मात्र है जिससे न तो जनता को फायदा होगा और न ही जनता से इसका कोई सीधा सरोकार है।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चे के वरिष्ठ नेता प्रभात चौधरी और आशीष डोगरा ने भी विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला करते हुए कहा कि सुखु चुनावों के समय नादौन की जनता को जातिवाद की राजनीति से गुमराह करते रहे हैं , लेकिन इस बार जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि विजय अग्निहोत्री जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और वो पिछले साढ़े चार सालों से जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्निहोत्री ने अपना पूरा समय नादौन की जनता के विकास के लिए समर्पित कर दिया है जिसे यहां की जनता बखूबी जानती है। उन्होंने कहा कि विजय अग्निहोत्री ने मौजूदा सरकार एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बेहतर तालमेल बिठाते हुये नादौन क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहाई है जिसका फल उन्हें जनता भारी बहुमत से जिताकर देगी।