आपकी खबर, किन्नौर।
कोविड समय में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ रहे ऐसे बच्चे जो मोबाईल खरीदने में असमर्थ थे के लिए ‘डिजिटल साथी, बच्चों का सहारा फोन हमारा’ कार्यक्रम आरंभ किया जिसके तहत स्वयं सेवी संस्थाओं व लोगों से ऐसे बच्चे जो मोबाईल फोन खरीदने में असमर्थ हैं के लिए स्मार्ट मोबाईल फोन को डोनेट करने का आग्रह किया गया।
इस आग्रह पर ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ द्वारा किन्नौर जिला के विभिन्न पाठशालाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए 50 स्मार्ट मोबाईल फोन डोनेट किए। जिन्हें आज यहां उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिले की 16 पाठशालाओं के प्रधानाचार्य/मुख्य अध्यापकों को प्रदान किए ताकि वे इन मोबाईल फोन को जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रदान कर सकें। उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि स्मार्ट मोबाईल फोन उपलब्ध हो जाने से अब ये विद्यार्थी ऑनलाईन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
उपायुक्त ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का भी जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मोबाईल फोन डोनेट करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उन द्वारा की गई यह सहायता विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ के प्रधानाचार्य कुलदीप नेगी भी उपस्थित थे।