राजनीति

मुख्यमंत्री ने की पंडोह में राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोलने की घोषणा

 

  • मुख्यमंत्री ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 2.25 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए

आपकी खबर, मंडी। 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के पंडोह (सयोल) में राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। उन्होंने पंडोह के समीप द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सयोल में गुरुवार को लगभग सवा दो करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद एक जनसभा में यह घोषणा की। पंडोह चार विधानसभा क्षेत्रों द्रंग, सराज, नाचन और सदर मंडी की 25 पंचायतों का केंद्र स्थल है। महाविद्यालय खोलने से यहां की लगभग 36 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इन पंचायतों में स्थित 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के 11वीं, बारहवीं में पढ़ रहे करीब 2 हजार विद्यार्थी इससे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने पुलिस चौकी पंडोह को थाने में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। उन्होंने नौ मील बदार को जोड़ने वाले पुल की मरम्मत और थट्टा पराशर सड़क के निर्माण व विस्तारीकरण को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने देऊरी से बांदल सड़क के निर्माण व विस्तार तथा न्यूल बिनौल सड़क के विस्तार के लिए 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शिवाबदार में खेल मैदान के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने और उसके अनुरूप पर्याप्त धनराशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आईटीआई शिवाबदार के भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन भी बनाने को कहा। उन्होंने बदार इलाके की 7 पंचायतों की पेयजल से जुड़ी समस्या के स्थाई समाधान के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को नई उठाऊ पेयजल योजनाओं के निर्माण को लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पंडोह पुल के समीप ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्य का प्राकल्लन बनाने को भी कहा। उन्होंने चौहारघाटी के बल्ह टिक्कर में लोक निर्माण का अनुभाग खोलने की मांग पर विभाग को व्यवहारिकता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 1.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना नगवाईं (ग्राम पंचायत नगवाईं के चाक क्षेत्र का विकास कार्य) का लोकार्पण किया। इस योजना से क्षेत्र की 100 हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि के लिए बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाबदार के लगभग 80 लाख रुपये से निर्मित चिकित्सक आवास परिसर का लोकार्पण किया । इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवा के लगभग 20 लाख रुपये से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सबके विकास के ध्येय के साथ हर वर्ग व क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में द्रंग में प्रगति के नए आयाम स्थापित हुए हैं। यहां लगभग 8 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में लाभ प्राप्त हुआ है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 4700 से अधिक नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में द्रंग के 10 हजार 186 किसानों को लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button