हिमाचल

बग्गी में जर्जर हाल में मकान, सुविधा मुहैया करवाए सरकार : जबना चौहान

 

आपकी खबर, नेरचौक।

नाचन विधानसभा क्षेत्र की बग्गी पंचायत के मरेड गांव में बीपीएल में शामिल एक ऐसा परिवार है जिसके पास रहने के लिए घर नहीं है। यह परिवार पिछले कई वर्षों से जर्जर हाल के एक सलेटनुमा मकान में रहने के लिए विवश है। मकान जर्जर हाल में है जिसकी छत टूटी हुई है। छत पर बारिश व धूप से बचने के लिए एक टूटा फूटा तिरपाल इस परिवार ने डाला हुआ है।

इस परिवार ने सरकार प्रशासन तथा स्थानीय पंचायत के नुमाइंदों से मकान के लिए कई बार आग्रह किया मगर इस गरीब व असहाय परिवार की किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरन इस परिवार को जर्जर हाल के एक कमरे में रहना पड़ रहा है। देश की सबसे युवा सेलिब्रिटी पंचायत प्रधान रही प्रदेश स्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन की संस्थापक एवं आम आदमी पार्टी युवा विंग की राज्य उपाध्यक्ष जबना चौहान ने रविवार को इस गांव का दौरा किया तथा मकान के लिए तरस रहे इस परिवार का दर्द साझा किया।

परिजनों ने जबना चौहान को बताया कि बीपीएल परिवार में शामिल होने के बावजूद स्थानीय पंचायत द्वारा सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए चलाई गई योजना से किस तरह से इस परिवार को वंचित रखा जा रहा है। यही नहीं गांव की अन्य महिलाओं ने भी इस परिवार की अनदेखी के लिए स्थानीय पंचायत, प्रशासन व सरकार की कार्यप्रणाली की निंदा की साथ ही इस परिवार को मकान मुहैया करवाने की मांग उठाई।

उधर, जबना चौहान ने सरकारी योजनाओं में हो रहे पक्षपात की निंदा की तथा शासन, प्रशासन व स्थानीय पंचायत से मरेड गांव के इस परिवार को प्राथमिकता के आधार पर मकान मुहैया करवाने की मांग की। आपको बता दें कि जबना चौहान पिछले कई वर्षों से समाज सेवा से जुड़ी हुई हैं तथा अपनी एनजीओ के माध्यम से ऐसे असहाय व गरीब लोगों के मामले शासन व प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाती आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button