- पुलिस ने नशा करने वाले छात्रों पर नजर रखने के लिए बनाई योजना
- स्कूली छात्रों को नशा मुहैया करवाने वाले आउटसाइडर रहेंगे निशाने पर
आपकी खबर, करसोग।
जिला मंडी के उपमंडल करसोग में पुलिस ने उपमंडल के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट पेट्रोलिंग स्कवायड गठन करने का आग्रह किया है। डीएसपी गीतांजली ठाकुर ने स्कूलों में स्कूली छात्रों की मदद से स्कवायड बनाने की योजना को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व स्कूलों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के परिजनों को सहयोग देने के लिए आग्रह किया गया है।
क्षेत्र में फैल रहे नशे के जाल में उनके बच्चे न उलझ जाएं इसके लिए परिजनों ने भी पुलिस सहित सरकार से नशा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग की है। स्कूलों में स्टूडेंट पेट्रोलिंग स्कवायड गठित करने का मकसद नशा करने वाले छात्रों पर नजर रखना है। इसके लिए ही खासतौर पर स्कवायड गठन के लिए योजना बनाई जा रही है ताकि नशे के चंगुल से स्कूली छात्र-छात्राओं को बचाया जा सके।
स्कवायड गठन के लिए सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि नशा करने वाले छात्र छात्राओं पर नजर रखते हुए उनकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी जा सके। इसके अलावा स्कूलों के बाहर स्कूली छात्रों को नशा मुहैया करवाने वाले आउटसाइडर भी स्कवायड के निशाने पर रहेंगे। इनकी सूचना भी स्कूल प्रबंधन को दी जाएगी तथा स्कूल प्रबंधन सभी आवश्यक सूचनाएं पुलिस को मुहैया करवाएगा ताकि नशे की लत लगा रहे स्कूली छात्रों को वक्त रहते बचाया जा सके।
डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि उपमंडल के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट पेट्रोलिंग स्कवायड गठित करने की योजना को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाज के सभी वर्गों को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। नशा बेचने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे तथा नशे के सौदागरों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।